
Politics: रामनगर। पूर्व सीएम हरीश रावत आज अपने कुमाऊं भ्रमण के दौरान अचानक ही रामनगर-भतरौजखान-रानीखेत मोटर मार्ग के बीच बैठ गए। उन्होंने इसे मौन आक्रोश व्यक्त करने वाला उपवास बताया।
दरअसल, हरदा ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में अपने मौन आक्रोश उपवास की जानकारी साझा की है। चंद लाइनों में उन्होंने बताया कि रामनगर-भतरौजखान-रानीखेत सड़क की दुर्दशा और अपराधिक स्तर पर की जा रही उपेक्षा के विरोध में उन्होंने कुमेरिया के पास उपवार रखा। पोस्ट में हरदा ने बदहाल सड़क के फोटोग्राफ्स भी पोस्ट किए हैं।
उपवास के उद्देश्य पर बताया कि यह मौन आक्रोश इसलिए रखा ताकि सरकार तत्परता से इस सड़क की मरम्मत करे और पुल आदि के निर्माण कार्य को पूरा करे। हरदा ने अपनी इस पोस्ट में सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी हैशटैग किया है।