
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में रोजगार के मसले पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के दावों को जुमला करार दिया। कहा कि दोनों ही दलयुवाओं को गुमराह कर रहे हैं। राज्य में खाली पद 12 हजार हैं और एक 20 हजार से ज्यादा तो दूसरा 1 लाख नौकरियां देने की बात कर रहा है।
मंगलवार को प्रीतम सिंह ने यह बात दूनमार्ग स्थित व्यापार सभा में कांग्रेस के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर कही। भाजपा सरकार और आप पर जमकर हमला बोला। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल युवाओं से खाली सरकारी पदों की हकीकत को छुपा रहे हैं। मौजूदा समय में राज्य में कुल सरकारी पद ही 12 हजार रिक्त हैं। ऐसे में उनके दावों और वायदों की असलियत समझी जा सकती है।
नेत प्रतिपक्ष ने आम आदमी पाटी्र के मुफ्त बिजली के वायदे पर कहा कि उत्तराखंड खुद बाहर से बिजली खरीद रहा। ऐसे में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वायदा जुमले से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने प्रदेश की 70 विधानसा सीटों पर आप के चुनाव लड़ने के दावे पर भी सवाल उठाए। कहा कि उसके पास राज्य में 10 ऐसे चेहरे भी नहीं हैं, जो विधानसभा चुनाव में मैदान में उतर सकें।
इसबीच कांग्रेस के सदस्यता अभियान की हर्षवर्धन शर्मा को सदस्यता देकर शुरूआत हुई। नगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि नगर क्षेत्र में 12 हजार और शेष विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि मंगलवार को अभियान में दो दर्जन लोगों को कांग्रेस ज्वाइन कराई गई।
अभियान के मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, लल्लन राजभर, विमला रावत, मधु जोशी आदि मौजूद रहे।