बदरीनाथ रूट पर 7 ड्राइवरों के DL सस्पेंड
पुलिस और आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, 17 वाहनों के काटे चालान

शिखर हिमालय डेस्क
रुद्रप्रयाग। सुरक्षित चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवरस्पीड के मामले में 7 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए। अन्य वाहन चालकों को पहाड़ी मार्गों पर निर्धारित गति से ही वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
मंगलवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली और संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी के नेतृत्व में पुलिस और आरटीओ की टीम ने संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग की। इस दौरा इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से वाहनों की स्पीड जांची गई। साथ ही फिटनेस आदि प्रपत्रों की जांच की गई।
एआरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि जांच के दौरान 17 वाहनों का चालान काटा गया। जबकि ओवरस्पीड के मामले में सात चालकों पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई। कई चालकों को यात्रा के दौरान यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया।
इसके अलावा वाहन चालकों से पहाड़ी रूट पर निर्धारित स्पीड से वाहन चलाने, लंबे समय तक वाहन का संचालन न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और यात्रा के दौरान पूरी नींद लेने की सलाह भी दी गई। अभियान में यातायात निरीक्षक श्याम लाल और सहकर्मी भी शामिल रहे।