ऋषिकेशचुनाव

नामांकन के बाद जयेंद्र रमोला ने किया जीत का दावा

बोले- ऋषिकेश और प्रदेश में परिवर्तन चाहती है जनता, मिल रहा सबका साथ

ऋषिकेश। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने आज नामांकन के आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान रमोला ने कहा कि वह जीत दर्ज कर पार्टी के विश्वास खरा उतरेंगे। अब ऋषिकेश की जनता भी परिवर्तन चाहती है। दावा किया कि इसबार कांग्रेस की जीत तय है।

शुक्रवार को ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर तक पहुंचे। उसके बाद उन्होंने प्रस्तावकों के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। नामांकन के बाद बाद तहसील परिसर में मीडिया से बातचीत में रमोला ने उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया।

रमोला ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में जीत दर्ज कर जनता की आवाज बनकर काम करेंगे। कहा कि भाजपा शासनकाल से त्रस्त लोग अब जनता इसबार परिवर्तन के मूड में है। दावा किया कि कांग्रेस को ऋषिकेश और प्रदेश में सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

इसबीच महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत और कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता 15 साल के कुशासन से निजात चाहते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनकी जीत सुनिश्चित है।

मौके पर नगरपालिका के पूर्व अध्यख दीप शर्मा, लल्लन राजभर, हर्षवर्धन शर्मा, डॉ. वीसी रमोला, विजयपाल सिंह रावत, बरफ सिंह पोखरियाल, जय सिंह रावत, संजय गुप्ता, पार्षद राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, लक्ष्मी, शंकुन्तला शर्मा, अजय गर्ग, संजय शर्मा, दीपक जाटव, परमेश्वर राजभर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button