ऋषिकेशचुनाव

झूठे वायदे नहीं, ‘आप’ ने दी है गारंटी : राजे नेगी

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं संग किया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क

ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के जरिए लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा की तरह झूठे वायदे नहीं किए हैं, बल्कि गारंटी दी है। पार्टी दिल्ली की तरह सरकार बनने पर उत्तराखंड में भी अपने वायदों को हरहाल में पूरा करेगी।

आप प्रत्याशी डॉ नेगी शुक्रवार को आशुतोष नगर, मायाकुंड, बंगाली बस्ती, गुमानीवाला और रायवाला क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। कहा कि आम आदमी पार्टी झूठे वायदे नही करती बल्कि गारंटी देती है। पार्टी का घोषणा पत्र ही उसका गारंटी कार्ड है।

कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनने पर जनता को दी गई बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की गारंटी को धरातल पर उतारा जाएगा। राज्य के युवाओं को रोजगार दिलाना पार्टी का लक्ष्य है। रोजगार मिलने तक उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे।

नेगी ने कहा कि बारी-बारी सत्ता में रहे भाजपा और कांग्रेस की असलियत को जनता समझ चुकी है। अब प्रदेशवासियों के सामने आम आदमी पार्टी का सशक्त विकल्प मौजूद है। जनता उसे चुनने के लिए तैयार है।

जनसंपर्क में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सीता पयाल, उषा बुडाकोटी, पूजा नेगी, सुषमा राणा, सरदार निर्मल सिंह, राजेन्द्र जुगरान, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, मनमोहन नेगी, अजय रावत, अभिषेक थापा, संदीप शर्मा, प्रभात झा, अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button