
ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) बीपी भट्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना एक शख्स को भारी पड़ा। ईओ की शिकायत पर पुलिस ने युवक को तलब किया। कार्रवाई का पता चला, तो युवक ने ईओ से लिखित माफी मांगी। मानवीयता के नाते ईओ ने उसे माफ कर दिया।
अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने मुनिकीरेती पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ऋषिकेश निवासी एक शख्स ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने संबंधित युवक को तलब कर लिया। इस बीच अधिशासी अधिकारी भी चौकी पहुंच गए। युवक ने गलती स्वीकार करते हुए पुलिस की मौजूदगी में ईओ से माफी मांगी। बाकायदा, लिखित माफीनामा भी सौंपा।
ईओ भट्ट ने बताया कि माफी मांगने पर मानवीयता के नाते उन्होंने युवक को माफ कर दिया है। साथ ही नसीहत भी दी है कि आगे कभी ऐसा हुआ तो वह बख्शेंगे नहीं।
चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि संबंधित को फिलहाल कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। दोबारा ऐसा करने पर पुलिस को शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।