ऋषिकेशमनोरंजन

Rishikesh: कल से प्रदर्शित होगी गढ़वाली फीचर फिल्म ‘शहीद’

New Garhwali Film : ऋषिकेश। भारतीय सेना में उत्तराखंड के सैनिक की शहादत पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म ‘शहीद’ कल (शुक्रवार) से ऋषिकेश में प्रदर्शित होगी। अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ऑफिस में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया।

दूनमार्ग स्थित अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी और फ़िल्म निर्माता-निर्देशक देबू रावत ने फ़िल्म का पोस्टर का लोकार्पित किया। डॉ नेगी ने बताया कि फ़िल्म ‘शहीद’ रोजाना एक शो सुबह 10ः30 बजे से ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी। इसबीच उन्होंने सरकार से पहाड़ी जनपदों में सिनेमा हॉल को बढ़ावा देने की जरूरत बताई।

निर्माता देबू रावत ने बताया कि फिल्म की कहानी एक नौजवान सैनिक की है, जो विवाह के चन्द दिनों बाद शहीद हो जाता है। जिसका दोषी उसकी विधवा पत्नी को मानकर उसे प्रताड़ित किया जाता है। सैनिक का वृद्ध पिता विधवा बहू के पुनर्विवाह के लिए संघर्ष करता है।

फिल्म के सह निर्माता महेन्द्र नेगी, सरला नेगी और रजनी रावत हैं। मुख्य सहायक निर्देश मनोज चौहान, प्रोडक्शन मैनेजर राज कपसूड़ी, कैमरामैन मनोज सती है। गीत गणेश वीरान, जितेन्द्र पंवार, सतेन्द्र फरिन्दिया और मधुसूदन थपलियाल ने लिखे हैं। संगीत अमित वी. कपूर और वी कैस ने दिया है। अनुराधा निराला, लेखराज भंडारी, जितेन्द्र पंवार व अंजली खरे गीतों को स्वर दिया है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में पुरुषोत्तम जेठुड़ी, पूनम लखेड़ा, अनुज कंडारी, परमेन्द्र रावत, अजय सिंह बिष्ट, रिया शर्मा मंण्डेपी, राजेश जोशी, बसन्त घिल्डियाल, गुंजन तिवारी, चन्द्रप्रिया नेगी, महावीर राणा है। पोस्टर लॉन्च पर मनोज चौहान, लेखराज भंडारी, राज कपसूड़ी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button