ऋषिकेश। फाइनेंस कंपनी सहारा इंडिया में जमा धनराशि का भुगतान नहीं होने को लेकर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में जमाकर्ताओं ने स्थानीय कार्यालय का घेराव किया। यहां मौजूद अधिकारियों के आश्वासन पर ही जमाकर्ता वापस लौटे। अधिकारियों ने जमा धनराशि का जल्द भुगतान करने की बात कही है।
सोमवार को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में सहारा इंडिया से जुड़े जमाकर्ताओं ने कंपनी के कोयलघाटी स्थित स्थानीय कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान जमाकर्ताओं का कहना था कि कंपनी विभिन्न स्कीमों की जमा अवधि पूर्ण होने के बाद भी धनराशि के भुगतान पर आनाकानी कर रही है। जमा धनराशि वापस मांगने पर कंपनी के अधिकारी उन्हें चक्कर कटा रहे हैं।
रमोला ने बताया कि सहारा इंडिया में स्थानीय मध्यम वर्गीय और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के लोगों द्वारा दैनिक जमा, एफडी और अन्य स्कीमों में अपनी पूंजी जमा की है। स्कीमों की जमा अवधि पूरी होने के बाद भी कंपनी भुगतान नहीं कर रही है। ऐसी शिकायतों को लेकर कई लोग उनके पास आए। जिसके बाद लोग घेराव को मजबूर हुए हैं।
एआईसीसी सदस्य रमोला ने बताया कि मध्यम और गरीब परिवारों के लिए लोगों ने भविष्य की जरूरतों शादी, शिक्षा, रोजगार आदि के उद्देश्य से कंपनी में अपना पैसा जमा किया। लेकिन कंपनी द्वारा समय पर जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताया कि आंदोलन की चेतावनी के बाद कंपनी के अधिकारियों ने जमाकर्ताओं की पूंजी जल्द से जल्द वापस करने का आश्वासन दिया है।
मौके पर अजय राजभर, बप्पी अधिकारी, राकेश वर्मा, मनीष कुमार, रोशन, परमेश्वर राजभर, राजेश शाह, पीयूष यादव, अरविंद शाह, राम यादव, राजू गुप्ता, मोहित कुमार, राजेश कुमार, हरिओम यादव, हरिंदर आदि मौजूद थे।