
देहरादून। पांचवी विधानसभा के पहले सत्र के आरंभ होने में अब कुछ ही घंटों का समय शेष है। कांग्रेस ने एक दिन पहले सीएलपी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि इस पद के लिए पार्टी में तीन नामों पर चर्चा हुई। जिसके बाद पार्टी नेताओं और निर्वाचित विधायकों के बीच एक नाम पर सहमति बन गई है। अगले कुछ घंटों में इसका ऐलान होने की उम्मीद है।
देहरादून स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में सीएलपी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें 19 में से 14 निर्वाचित विधायक शामिल हुए। इस दौरान सदन के कांग्रेस की भूमिका के साथ ही नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, धारचूला विधायक हरीश धामी और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नाम पर चर्चा की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएलपी ने एक नाम पर सहमति के बाद रिपोर्ट हाईकमान को भेज दी है। हाईकमान आज देररात तक नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकता है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि विधानसभा सत्र शुरू होने पहले कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम घोषित कर देगी।
बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष पद की जिम्मेदारी एक बार फिर से प्रीतम सिंह को मिलने जा रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।