Crime News: ऋषिकेश। मध्यप्रदेश से परिजनों के साथ चारधाम यात्रा दर्शनों को तीर्थनगरी पहुंची बुजुर्ग महिला से अज्ञातों ने 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। इसबीच बस टर्मिनल में यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण को पहुंचे डीएम देहरादून के सामने मामला आने पर उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ पुलिस को जांच करने और बदमाशों की तत्काल धरपकड़ के निर्देश दिए।
टप्पेबाजी की शिकार महिला यात्री सुशीला देवी ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ चारधाम दर्शनों को आई हैं मंगलवार सुबह करीब 7 बजे संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) में पति नहाने गए थे। इसबीच वह कैंपस में अकेली बैठी थीं। तभी एक शख्स आया, उसने रुपये और आधार कार्ड नीचे गिरे होने की बात कही। जैसे ही वह रुपये और आधार कार्ड उठाने के लिए झुकीं, तो अज्ञात ने उनके बैग से 20 हजार रुपये साफ कर दिए।
आज दोपहर में जब डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार बीटीसी कैंपस में यात्रा व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे तो टप्पेबाजी का यह मामला उनके सामने आया। डीएम ने दिनदहाड़े हुई इस घटना से हैरानी जताई। डीएम ने तत्काल मौके पर मौजूद सीओ ऋषिकेश और पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलां पर रोक लगाने को कहा। साथ ही उन्हें इस मामले की जांच कर टप्पेबाज को पकड़ने के निर्देश दिए।