ऋषिकेश। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष पर रहे स्थानीय छात्र-छात्राओं का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान उनके परिजनों और विद्यालय प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया।
मंगलवार को खदरी खड़कमाफ की पूर्व प्रधान सुनीता रावत की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान हाईस्कूल की परीक्षा में सोनी सेमवाल 98 प्रतिशत (स्टेट रैंक-5) विवेका अकेडमी, दिव्यांशी उपाध्याय 94.2 (स्टेट रैंक 21) नालंदा शिक्षण संस्थान, कौस्तुभ कंडवाल 94.4 (स्टेट रैंक 22 ), अदिति चौहान 94.2 (स्टेट रैंक 23), शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल, साक्षी भट्ट 93.8 (स्टेट रैंक 25) नालंदा शिक्षण संस्थान के अलावा मोनिका विवेका अकेडमी 90.2 प्रतिशत, सलोनी रियाल विवेक अकेडमी 90 प्रतिशत, शिवानी रतूड़ी राजकीय इंटर कॉलेज खदरी 78 प्रतिशत को सम्मानित किया गया।
वहीं समारोह में नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर उपाध्याय, शिवालिक भागीरथी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान और विवेका अकेडमी के प्रबंधक गजेंद्र रियाल का भी शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत ने किया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. केएस राणा, सोहनलाल रतूड़ी, संजय पोखरियाल, संजय उपाध्याय, देवीप्रसाद व्यास, केपी कंडवाल, रीना चौहान, रजनी रयाल, सावित्री देवी, मोहनलाल, सीता पयाल, कुलदीप सिंह, जेपी दत्ता आदि मौजूद रहे।