चंपावत की जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे जोश में दिख रहे हैं। जौनसार पहुंचने पर उनके स्वागत में जब ढोल दमाऊं की थाप की थाप के साथ लोकगीतों की धुनें बिखरीं, तो धामी के कदम भी बिना थिरके नहीं रह सके। उन्होंने विधायक मुन्ना सिंह चौहान और जौनसार के लोगों के साथ न सिर्फ कदम से कदम मिलाया, बल्कि लोक नृत्य में भी संगत की। इस दौरान सीएम ने जौनसार क्षेत्र को ‘बांका जौनसार’ की संज्ञा भी दी।
एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पजिटिलानी कालसी में आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसबीच उन्हें जौनसारी टोपी से नवाजा गया। इसबीच मिनी स्टेडियम में जैसे ही ढोल दमाऊं की थाप के साथ लोकगीतों की धुनें बजी, तो धामी भी लोकनृत्य में आमजन के साथ कदम मिलाने लगे। उनके थिरकने पर स्टेडियम में मौजूद हर कदम अपने को रोक नहीं पाया। यह नजारा दिलकश होने के साथ ही देखने लायक था।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान धामी ने मिनी स्टेडियम पजिटीलानी के विस्तारीकरण, पेयजल योजना के निर्माण और फटेऊ-डांडा छानी तक मोटर मार्ग निर्माण की सौगात भी स्थानीय जन को दी। उन्होंने राज्य के प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम के निर्माण पर विचार करने और खेलों को प्रोत्साहित करने की बात भी कही। यह भी बोले- कि वह खेलों से जुड़े आयोजनों में खुद को रोक नहीं पाते हैं।
इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।