Rishikesh News: ऋषिकेश। उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ की बेटियां ने स्टेट मेरिट लिस्ट में 5वां और 21वां स्थान हासिल किया। आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके घर पहुंच कर बेटियों को सम्मानित किया। साथ ही उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खदरी खडकमाफ में चोपड़ा फार्म निवासी राकेश प्रसाद के घर पहुंचे। उन्होंने 98 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट में 5वीं रैंक पर रही सोनी सेमवाल को सम्मानित किया।
इसके बाद वह खदरी निवासी संजय उपाध्याय के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मेरिट में 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ 21वां स्थान हासिल करने वाली दिव्यांशी उपाध्याय का मुहं मीठा किया। कैबिनेट मंत्री ने दोनों ही बेटियों के परिजनों को भी बधाईयां देते हुए बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि बिटियों किसी काम में पीछे नहीं हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन और हौसला मिले तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं। उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए परिजनों का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर दिव्यांशी की दादी छापी देवी, मां सरिता देवी, पिता संजय उपाध्याय, ताई सरोजनी देवी, नालंदा स्कूल के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय, बीडीसी बीना चौहान, विनोद चौहान, सोनी सेमवाल की मां सरिता सेमवाल, ताऊ दिनेश प्रसाद सेमवाल, चाचा रामेश्वर प्रसाद सेमवाल, शिवम सेमवाल आदि परिजन मौजूद थे।