अपराधऋषिकेश

Crime News: चाकू के वार से कैंप कर्मचारी की हत्या

पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत 4 पर किया मुकदमा दर्ज

Crime News: ऋषिकेश। यमकेश्वर प्रखंड के ब्लॉक के घट्टूगाड़ क्षेत्र में दो कैंप के कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान मारपीट में एक कर्मचारी की चाकू लगने से मौत हो गई। जबकि, उसके साथ चार अन्य कर्मचारी जख्मी हो गए। सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक घट्टूगाड़ में एकलव्य और शिवालिक कैंप के कर्मचारियों के बीच म्यूजिक बजाने को लेकर मारपीट हो गई। इसबीच एकलव्य के कर्मचारियों ने शिवालिक कैंप के कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें यशपाल (22) पुत्र जयपाल सिंह नेगी निवासी ग्राम माला, यमकेश्वर की चाकू लगने से मौत हो गई।

वहीं, देवेश, रमन, पराग, मुकेश और मनोज जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यशपाल के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

पुलिस ने मनोज सिंह राणा निवासी ग्रामसभा घट्टूगाड़ की शिकायत पर अभिषेक और उसके भाई अजय पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी चंद्रपुरी कॉलोनी, अंबाला कैंट, हरियाणा और नवदीप पुत्र अमित सिंह निवासी जीरकपुर, मोहाली, पंजाब व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button