Chardham Yatra: रजिस्ट्रेशन है जरूरी, बिना इसके यात्रा रहेगी अधूरी, Link Here
श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन की उपलब्धता जांचने की सलाह, फिर करें टूर प्लान
Chardham Yatra 2022: देहरादून। उत्तराखंड के सरकार ने तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए अनिवार्य तौर पर रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी है। साथ ही यात्रा से पहले उन्हें हेल्थ एडवाइजरी के अध्ययन औ अनुपालन करने को भी कहा है। पर्यटन विभाग ने तीर्थस्थलों की वहन क्षमता के लिहाज से रजिस्ट्रेशन की सीमा भी तय कर दी है।
यह जानकारी सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने दी। कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों को ऋषिकेश से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी। सलाह दी कि तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित तारीख पर ही यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे। साथ होटल आदि की बुकिंग रजिस्ट्रेशन के बाद ही करें।
जावलकर ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन की सीमा पूर्ण होने की दशा में यात्रियों को अगली तारीखों में पंजीकर कराना चाहिए। साथ ही इसके हिसाब से टूर प्लान किया जाना चाहिए। यात्रा के लिए तीर्थयात्रा संबंधित वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि ऋषिकेश में पुलिस और प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन की जांच सख्ती से की जा रही है। इसके बिना पर्यटकों को चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में चारों धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं। इनकी ऊंचाई समुद्रतल से 2700 मीटर से भी अधिक है। इन स्थानों पर तीर्थयात्री अत्यधिक ठंड, कम आद्रता, अत्यधिक अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन से प्रभावित हो सकते हैं।
तीर्थयात्रियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। यह उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, लिंक्डइन आदि सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट नजजंतांंदकजवनतपेउ.हवअ.पद पर भी उपलब्ध है। विभाग ने यात्रियों को यात्रा शुरु करने से पहले हेल्थ एडवाइजरी पढ़ने की सलाह दी है।
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें CLICK