स्थानीय मीडियाकमियों ने बनाया ‘रायवाला प्रेस क्लब
चित्रवीर क्षेत्री बने पहले अध्यक्ष और दीपक जोशी महासचिव
Raiwala Press Club: रायवाला। स्थानीय स्तर पर विभिन्न समाचार माध्यमों से जुड़े पत्रकारों की बैठक में आम सहमति से रायवाला प्रेस क्लब का गठन किया गया। जिसमें चित्रवीर क्षेत्री को अध्यक्ष और दीपक जोशी को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान क्लब से जुड़े मीडियाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ ही समाज के हित में कार्य करने का संकल्प जताया है।
रायवाला स्थित मिलन केंद्र पत्रकार चित्रवीर क्षेत्री की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में रायवाला प्रेस क्लब के गठन व प्रस्तावित कार्यों के साथ ही कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई। जिसके बाद चित्रवीर क्षेत्री को अध्यक्ष, भगतराम कपरूवाण को उपाध्यक्ष, दीपक जोशी को महासचिव, रेखा भंडारी को सहसचिव और महेश पंवार को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया। इसके अलावा सूरजमणि सिलस्वाल, धनेश कोठारी, बालेन्द्र नेगी और उत्तम मनवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
इस दौरान नवनियुक्त महासचिव दीपक जोशी ने बताया कि रायवाला प्रेस क्लब समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया और वेब मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मियों के हितों के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देने का हरसंभव प्रयासर करेगा।
जोशी ने बताया कि जल्द ही क्लब के शपथ ग्रहण समारोह की रुपरेखा तय की जाएगा। समारोह में क्लब पदाधिकारियों के शपथग्रहण के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।