Dehradun: अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, 9 वाहन सीज
डीएम के निर्देश पर विकासनगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 5 लाख का जुर्माना लगाया
Illegal Mining: देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देशों के तहत आज विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 9 वाहनों को अवैध खनन के आरोप में सीज किया गया। वहीं, अवैध खनन से जुड़े कुछ अन्य वाहनों पर 5 लाख का जुर्माना ठोका गया।
डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अवैध खनन, खनिजों का अवैध परिवहन और भंडारण पर नियमित छापेमारी के लिए कहा गया है।
आज एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल के साथ राजस्व विभाग की टीम ने विकासनगर क्षेत्रमें अवैध खनन का परिवहन करते वाहनों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सीज कुल 9 वाहनों में 7 डंपर और 2 ट्रेक्टर शामिल हैं। बताया गया कि 3 वाहनों को हिमाचल की ओर से 3 लांघा रोड, 2 झाझरा और 1 वाहन को सेलाकुई में पकड़ा गया।
टीम ने सभी वाहनों को पुलिस थानों और तहसील परिसर में खड़ा कराया है। उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं छापामारी के दौरान कुछ अन्य वाहन खनन सामग्री के मानकों के विपरीत परिवहन करते मिले, जिन्हें खनन सामग्री के साथ सीज कर लगभग 5 लाख का जुर्माना लगायाय गया है।
खनन के खिलाफ छापामारी टीम में तहसीलदार विकासनगर, जिला खनन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। उधर, इस मामले में डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध खनन, खनन के अवैध परिवहन व भंडारण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।