Crime News: सालभर बाद चंडीगढ़ से मिली नाबालिग
अपहरण का आरोपी भी गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई दुष्कर्म और पोक्सो की धाराएं
Crime News: ऋषिकेश। सालभर पहले अगवा हुई नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। मामले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच में नाबालिग से दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी पर धाराओं को भी बढ़ा दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 20 अप्रैल 2021 को शहर से एक नाबालिंग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने सर्वहारानगर के एक युवक पर अपहरण का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस नाबालिग और आरोपी की तलाश में सालभर से जुटी हुई थी।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना नाबालिग की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को बेंगलुरु स्थित कोरामंगलम भेजा गया। मौके पर पता चला कि अपहरण का आरोपी नाबालिग को चंडीगढ़ ले गया है। तत्काल पुलिस टीम संबंधित ठिकाने पहुंची और नाबालिग को बरामद के साथ आरोपी राहुल पुत्र कृष्णा पंडित निवासी सर्वहारानगर, ऋषिकेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
बताया कि ऋषिकेश पहुंचने के बाद नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि की हुई। बताया कि अब अपहरण के साथ ही आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम की धारा में भी केस दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।