
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि आप सैनिकों का सम्मान करना जानती है। उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो दिल्ली के बाद यहां भी सैनिकों और उनके परिजनों को वहीं सम्मान मिलेगा जिसके वह हकदार है।
एक दिन पहले देहरादून में पूर्व सैनिकों को नौकरी और सेना, पुलिस, पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के परिजनों को आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पांचवीं गारंटी के तौर पर एक करोड़ के ऐलान किया। जिसे डॉ. नेगी ने सैनिकों का असल सम्मान बताया। उन्होंने यह बात रैली से लौटने के बाद कही।
डॉ. नेगी ने दावा किया कि युवा, मातृशक्ति और सैनिकों के प्रबंल समर्थन से उत्तराखंड में ’आप’ की सरकार बनना तय है। कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल सेना के जांबाज सिपाही रहे हैं, उन्हें सैनिकों और उनके परिवारों के हालातों और चुनौतियों को अच्छे से पता है।
उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा के पूर्व सैनिकों और सेना में कार्यरत जवानों के परिजनों से आप के पक्ष में वोट अपील की। कहा कि उनका एक-एक वोट उत्तराखंड के नवनिर्माण का हिस्सा बनेगा।