
उत्तराखंड में भी कोरोना (Corona) लगातार तेजी से बढ़ रहा है। आज 310 नए मामले सामने आने के साथ ही दो दिनों का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, एक संक्रमित मरीज की मौत की खबर है। जबकि 111 लोगों के रिकवर हुए हैं। उधर, खबर है कि स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय भी कोविड संक्रमित हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में 310 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि एक संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं आज 111 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 654 रह गए हैं। बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव आए स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
मंगलवार को जनपद देहरादून में 192 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि हरिद्वार में 26, नैनीताल में 26, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 2, चंपावत में 2, उधमसिंहनगर में 13, टिहरी में 3, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में 1-1 लोगों में संक्रमण मिला। वहीं चमोली जनपद में आज कोई नए केस सामने नहीं आया।
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर में दर्शन को पहुंचे लोगों में 12 और 2 स्थानीय नागरिकों समेत 14 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया।
बता दें कि दो दिन पहले प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सर्वाघिक संख्या 259 थी। जबकि सोमवार को 189 मामले सामने आए थे। आज रिकॉर्ड टूटने के बाद आंकड़ों के आगे और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। शासन प्रशासन ने आमजन से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है।