
रायवाला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर छात्र-छात्राओं समेत 398 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया।
प्रतीतनगर स्थित जीआईसी में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित टीकाकरण शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान अनिल कुमार और जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने किया। इसबीच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित बहुगुणा ने बताया कि जीआईसी में किशोर वर्ग के तहत 217 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरिपुरकलां में 120 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 61 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। टीकाकरण टीम में एएनएम नारायणी पंवार, वंदना भट्ट, अनीता भट्ट, बबीता गिरी, सुनीता नेगी, शुभम शामिल थे। मौके पर राइका रायवाला के नोडल अधिकारी सत्ये सिंह राणा, महावीर प्रसाद सेमवाल, डोरी लाल शर्मा, धूम सिंह खंडेलवाल, गिरीश प्रसाद कोटियाल आदि मौजूद रहे।