उत्तराखंडदेश-विदेशविविध

Breaking News: ऊंचे पहाड़ों पर बर्फवारी, निचले हिस्सों में बारिश, बढ़ी ठंड – Video

Snowfall : उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है। प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रों में जहां हिमपात की खबर है, वहीं मसूरी समेत मध्य हिमालयी हिस्सों में सुबह से बारिश जारी है। जिसके चलते पहाड़ों और मैदान क्षेत्रों में ठंडी हवाएं शुरू होने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक मसूरी में आज सुबह से ही हल्की बरसात शुरू है। जबकि बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुखवा, हर्षिल, खरसाली, औली और आसपास के चोटियों पर लगातार हिमपात के सफेद चादर बिछ गई है। वहीं, कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के छींटे पड़ने की खबरें मिल रही हैं।


राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान पर बादलों की चहलकदमी बनी रही, जिसके कारण पूरे दिन शीतलहर जैसे हालात बने। शाम होने तक पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी। मैदान से लेकर पहाड़ों तक लोगों को ठंड से बचने के लिए अलावा का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की बात कही है।

उधर, बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बर्फवारी के नजारों को देखने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में पर्यटक स्थलों का रूख कर रहे हैं। जिसके चलते ऐसे हलकों में खासी चहलपहल देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button