Suicide: ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदनगर में एक बुजुर्ग महिला ने पंखे लटकर कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज गोविंदनगर स्थित झुग्गी झोपड़ी में एक 60 वर्षीय महिला कृष्णा देवी पत्नी राम प्रसाद के आत्महत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शरीर पंखे से लटका मिला। जिसे कब्जे में लेने के बाद पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया कि महिला का पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है। मृतका के बेटे ने उसका जमा किया लोहे का सामान बेच दिया था, जिससे नाराज होकर महिला ने चुन्नी से पंखे पर लटक गई।
बताया कि शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है।