जल्द PHC में मिलेगी पैथोलॉजी की सुविधा

शिखर हिमालय डेस्क
रायवाला। क्षेत्र के ग्रामीणों को अब स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जांचों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। क्षेत्र में जल्द ही पैथोलॉजी लैब की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में उपलब्ध हो जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Speaker Premchand Agarwal) के विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र नेगी ने यह जानकारी दी। बताया कि रायवाला अंतर्गत खांडगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी लैब की सुविधा मिल सकेगी। स्वास्थ्य केंद्र में एम्स ऋषिकेश द्वारा पैथोलॉजी लैब की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा के जिला सोशल मीडिया संयोजक राजेश जुगलान द्वारा पैथोलॉजी का मामला विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाया गया था। जिसके बाद स्पीकर अग्रवाल ने एम्स प्रशासन से बातचीत की। जिस पर एम्स प्रशासन ने सुविधा उपलब्ध कराने की सहमति दी है। नेगी ने बताया कि पैथोलॉजी के अलावा पीएचसी में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।