उत्तराखंडविविध

बेहतर कूड़ा प्रबंधन के लिए कई नागरिक हुए सम्मानित

नगर निगम, यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक द्वारा कचरा अलग करो अमृत दिवस आयोजित

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक की ओर से नगर निगम के वार्ड 12 में सूखा कचरा प्रसंस्करण के तहत कचरा अलग करो अमृत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को कचरे के प्रबंधन से जुड़े तौर तरीके बताए गए। साथ ही कई नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।

नगर निगम के वार्ड 12 में आयोजित कूड़ा प्रबंधन से जुड़े कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने नागरिकों को कूड़े से सबंधित जानकारियां दी। बताया कि कूड़े को यदि घरों में ही अलग-अलग कर दिया जाए, तो उसके निस्तारण में आसानी हो जाती है। गीले कूड़े का उपयोग जहां खाद तैयार हो सकती है, वहीं सूखे और प्लास्टिक कूड़े को डंप करने की बजाए रिसाइकल किया जा सकता है।

उन्होंने निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि वह कूड़े को अपने घरों से ही अलग-अलग कर निगम को सौंपे। स्थानीय पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने बताया कि उनके वार्ड में 99 प्रतिशत लोग कूड़े को पृथक करने में सहयोग कर रहे हैं। उनके जरिए अन्य लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। कहा कि शहर के साथ गंगा स्वच्छता के लिए भी ऐसे कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से कूड़ा अलग-अलग करने के तौर तरीकों से भी अवगत कराया गया। इसबीच कचरा प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई स्थानीय नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में निगम से शशांक सिंह, आशीष नेगी, यूएनडीपी से अयान, मोहम्मद ज़ैदी, फीडबैक फाउंडेशन से अजीत तिवारी, सपना, बृजेश, मीनाक्षी, समाजसेवी दीपक दरगन आदि मौजूद थे।

यह नागरिक हुए सम्मानित
देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, संजय नेगी, राजेंद्र नवानी, अलेल सिंह भंडारी, प्रमोद कपूरवान, हिम्मत सिंह मियां, जगदीश थपलियाल, शेर सिंह रावत, मनोरंजन ध्यानी, प्रकाश बिजलवान, यशोदा मंगाई, गंगोत्री नवानी, सुमन रावत, इंदु कुकरेती, स्वेता शर्मा, शम्मा रावत, भुनेश्वरी सेमवाल, आरती ममगाईं, संगीता तिवारी, दीपक अग्रवाल, दीपा कपरूवान, गीता बडोनी, शशि बाला, धीरजनी ध्यानी, अमिता खन्ना, बीना देवी, प्रेमा रतूड़ी, सविता अग्रवाल, सरिता पैन्यूली, रीता कंडारी, विनीता भट्ट, बीना मियां, रश्मि राठौर, भगवान सिंह नेगी, बलवंत सिंह डंग, गुलशन राय, नरेश चंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, मोहिनी अरोड़ा, अरविंद कोठियाल, सोहन सिंह बिष्ट, आलम गुलजार, सफाई निरीक्षक सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, हिमांशु, रवि सिंह, संतोष गुसाईं, सुपरवाइजर विनोद कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button