Crime News: रायवाला। हरिपुरकलां क्षेत्र में दो माह पहले बुजुर्ग महिला से मारपीट कर डकैती के आरोप में फरार युवक को पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस को आरोपी से डकैती का कोई सामान नहीं मिला है। पुलिस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी के मुताबिक एसओजी देहात की टीम की मदद से 15 फरवरी की रात हरिपुरकलां निवासी रामरती के घर में डकैती में शामिल आरोपी कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार, रोहणी, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त टीम ने आरोपी को उसके घर से ही दबोचने में कामयाबी हासिल की।
वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस बीते मार्च महीने में गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, इस मामले में अभी एक और आरोपी झाबर फरार है, जिसकी धरपकड़ को पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अकेले रहने वाले लोगों के ही घरों को निशाना बनाते थे। हरिपुरकलां में रामरती भी अकेली ही रहती हैं। आरोपियों ने रामरती के साथ मारपीट भी की थी। घर से सोने के जेवरात और नकदी भी हाथ साफ किया था।
बताया कि रामरती की बेटी पूजा कश्यप की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ था। फिलहाल एक और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।