Rishikesh News: ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत भूषण अवार्ड प्राप्त नीलकंठ पौड़ी गढ़वाल निवासी सूरज नौटियाल को सम्मानित किया गया। इस दौरान महासभा अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने उनकी उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।
दून रोड स्थित महासभा कार्यालय में अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने लेखक सूरज नौटियाल का सम्मान करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस दौरान नौटियाल ने भारत भूषण अवार्ड से जुड़ी जानकारी साझा की। बताया कि नीति आयोग और नेशनल हरेसमेंट फाउंडेशन द्वारा भोपाल मध्यप्रदेश 28 राज्यों के एक- एक समाजसेवी और लेखक को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
सूरज नौटियाल ने बताया कि भारत भूषण अवार्ड के लिए देश के सभी राज्यो से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। उसी के बाद हर राज्य से एक लेखक एवं एक समाजसेवी के चयनित होने पर अवार्ड प्रदान किया गया।
डॉ राजे नेगी ने बताया कि सूरज नौटियाल पूर्व में भी देश के टॉप 100 ऑथर अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। हाल में प्रकाशित उनकी पुस्तिक ‘लास्ट ऑफ गर्ल’ की सफलता के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट अवार्ड भी मिला है।
इस अवसर पर महासभा के महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, पंकज गुसाईं, मनीष नौटियाल, हिमांशु नौटियाल, प्रिया सिंह, मनोज नेगी आदि उपस्थित थे।