Accident: रायवाला। ग्रामसभा खांड रायवाला में एक व्यक्ति के छत से गिरने के कारण मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने घायल को एम्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खरोला प्लाट, सैनिक कालोनी निवासी रमेश सिंह खरोला पुत्र कुशाल सिंह खरोला अपने घर की छत से गिर गया। जिसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रमेश को मृत घोषित किया।
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि एम्स चौकी पर तैनात कांस्टेबल विकास कुमार ने सुबह करीब 7.30 बजे यह जानकारी दी। बताया कि रमेश को परिजन घायल अवस्था में 108 के माध्यम से एम्स लाए थे।
बताया कि सूचना पर रायवाला थाने के उपनिरीक्षक नीरज त्यागी ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया कि हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।