Eco Sensitive Zone: रायवाला। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने ईको सेंसिटिव जोन सर्वें के विरोध में मोतीचूर रेंज अधिकारी के माध्यम से विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए ईको सेंसिटिव की बजाए बफर जोन बनाए जाने की मांग की है।
शुक्रवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायतों के जानप्रतिनिधियों ने प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा के नेतृत्व में मोतीचूर रेंज अधिकारी को आला अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे के चलते लोगों में रोष है।
उन्होंने मांग की कि ईको सेंसिटिव जोन के सर्वे को तत्काल रोका जाए। साथ ही उच्चतम न्यायालय को वास्तविक स्थितियों से अवगत कराकर ग्रामीण क्षेत्र से सटे वनक्षेत्र को बफर जोन में परिवर्तित कराया जाए।
मौके पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरी, गौहरीमाफ़ी के प्रधान रोहित नौटियाल, खांड रायवाला के प्रधान शंकर दयाल धनै आदि मौजूद थे।