ऋषिकेश

‘तीसरी आंख’ करेगी ‘प्रतीतनगर गांव’ की निगरानी

ग्रामसभा की खुली बैठक में विकास संबंधी कई प्रस्ताव पास

रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। ग्रामसभा प्रतीतनगर की निगरानी अब तीसरी आंख करेगी। ग्रामपंचायत की खुली बैठक में गांव के अलग-अलग जगहों पर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में इसके अलावा गांव के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

रायवाला क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत प्रतीतनगर की खुली बैठक प्रधान अनिल कुमार पिवाल की अध्यक्षता में हुई। गांव के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा के बाद आम सहमति से कई निर्णय किए गए। बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से अवांछित तत्वों, अपराधिक गतिविधियों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

बैठक में 25 वृद्धा, विधवा, विकलांग, परित्याकता व किसान पेंशन और राशन कार्ड से संबंधित 70 नए आवेदनों के प्रस्ताव पास हुए। साथ ही बाढ़ सुरक्षा दीवार, सीसी मार्ग निर्माण, आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस, जर्ज़र विद्युत पोल बदलवाने, स्वागत द्वार निर्माण, खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत के प्रस्ताव भी सर्वसहमति से पास किए गए।

बैठक में लोनिव से सोहन सिंह पयाल, ऊर्जा निगम से आनन्द कुमार, धनवान रावत, राजाजी टाईगर रिजर्व से सुरेश जोशी, पुष्पा नेगी, विक्रम पुंडीर, गीता देवी, सिंचाई से मनमोहन रावत, पशुपालन गोपाल सिंह नेगी, स्वास्थ्य से अंजली लिंगवाल शामिल हुए। वहीं जल संस्थान, क़ृषि विभाग की गैरमौजूदगी पर निन्दा प्रस्ताव पास किया गया।

मौके पर उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, बीडीसी बबीता रावत, ज्योति जुगलान, पंचायत सदस्य ऋषिराम शर्मा, अनीता शर्मा, सुनीता नेगी, दुलारी देवी, सूरज क्षेत्री, पूजा कंडवाल, सपना गोसाईं के अलावा रूप सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र कंडवाल, हर्षमणी लसियाल, दीपा चमोली, कुन्दन लाल, राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी, माधुरी रावत, आयुष्मती, टीका देवी, अनीता देवी, वंदना सक्सेना, ज्योति भंडारी, रामप्यारी देवी, विमला सैनी, रोशनी देवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button