Pauri: आपदा से निपटने को लगातार सर्तक रहें विभागः डीएम

पौड़ी। मौसम विभाग के भारी बारिश की संभावना के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने अधिकारियों और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग द्वारा जनपद पौड़ी में 03 से 09 जुलाई भारी बारिश कर पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही गर्जना, आकाशीय बिजली और तीव्र से अति तीव्र वर्षा के दौर की चेतावनी भी दी गई है। इस अवधि के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि जनपद में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए लगातार निगरानी रखी जाए। फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय और सजग रहें। कहा कि आपदा या दुर्घटना की सूचना तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दी जाए। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 01368-221840 और 8279982285 जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई व अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़कों के बंद होने की सूचना तुरंत साझा करें और मार्गों को जल्द सुचारू किया जाए। राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत स्तर के कार्मिकों को अपने क्षेत्रों में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। पुलिस थानों और चौकियों को आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ सतर्क के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस अवधि में किसी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल बंद नहीं होना चाहिए। अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरती जाए। कहीं लोगों के फंसे होने पर भोजन और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी तहसीलों में आवंटित सेटेलाइट फोन चालू हालत में रहेंगे, ताकि आपात स्थिति में संपर्क बना रहे।