यमुना नदी में फंसे 11 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू

विकासनगर। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़वाला क्षेत्र में नदी के बीच फंसे 11 मजदूरों को एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।
गुरुवार सुबह एसडीआरएफ को विकासनगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बाढ़वाला क्षेत्र में साधना केंद्र आश्रम के पास यमुना नदी के बीच ट्रैक्टर के साथ मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली। सूचना के तत्काल बाद एसडीआरएफ की डाकपत्थर टीम मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर टीम को नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कुछ मजदूर और ट्रैक्टर नदी के बीच में फंसे हुए मिले। एसडीआरएफ ने पुलिस के सहयोग से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचाव दल ने सावधानी और सुरक्षा के साथ मौके से 11 मजदूरों नदी से बाहर निकाला। जिनमें 04 महिलाएं और 0 7 पुरुष शामिल थे। रेस्क्यू के बाद भी घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में बचाव दल पुलिस के साथ निगरानी रख रही है।