श्रद्धा से मनाया गया जगद्गुरू शंकराचार्य माधवाश्रम का निर्वाणोत्सव

ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। मायाकुंड में अनुयायियों ने जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम महाराज का चतुर्थ निर्वाणोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर अनुयायियों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
मायाकुंड स्थिति शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम समाधि स्थल दंडीबाड़ा में अनुयायियों की ओर से समाधि की विधिविधान से पूज अर्चना की गई। अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धावनत होकर नमन किया।
इस अवसर पर उनके शिष्य एवं आश्रम प्रबंधक केश्ववस्वरूप् ब्रह्मचारी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव के बताए सद्मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। कहा कि महाराज द्वारा गो, गंगा, गायत्री, ब्राह्मण और कन्या की रक्षा का जो संकल्प जताया था उसे पूरा करना सनातन धर्मियों का कर्तव्य है।
ब्रह्मचारी ने कहा कि माधवाश्रम महाराज ने अपने जीवनकाल में पूरे देश में सनातन धर्म का प्रचार किया। सभी को हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्वामी विज्ञानानंद तीर्थ, महंत महेशानंद गिरी, शेलेन्द्र मिश्राश् संजय शास्त्री, बंशीधर पोखरियाल, एलपी पुरोहित, जनार्दन कैरवान, मनीराम पैन्यूली, कमल डिमरी, पंडित मुकुंद शास्त्री आदि उपस्थित रहे।