ऋषिकेश

स्वच्छता को लेकर एक्शन में पालिका अध्यक्ष

सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने क्षेत्र में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि ड्यूटी में लापरवाही पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

मंगलवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था से जुड़े मसलों पर चर्चा की गई। रतूड़ी ने क्षेत्र में सफाई और प्रकाश व्यवस्था के निस्तारण को लेकर कर्मचारियों से आमजन के साथ बेहतर व्यवहार डेवलप करने को कहा। उन्होंने सफाई निरीक्षक को पर्यावरण मि़त्रों के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रतूड़ी ने बताया कि समस्याओं के निस्तारण के लिए पालिका द्वारा जल्द हीएक टीम का गठित की जाएगी। इसमें उनके अलावा सभासद, पर्यावरण मित्र, विद्युत कर्मी शामिल होंगे। टीम जन शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेकर कार्यवाही अमल में लाएगी।
बैठक में अधिशाशी अधिकारी तनवीर मारवाह, सभासद गजेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, विरेन्द्र चौहान, सुभाष चौहान, धर्म सिंह, सुषमा नेगी, बिन्नो चौहान, वंदना थलवाल, सभासद प्रतिनिधि रोहित गोडियाल, अजय रमोला, राजू थलवाल, वरिष्ठ लेखालिपिक बेताल सिंह, सफाई नायक राजू, महिपाल, मुनेश, बाबू, मायाराम, विद्युतकर्मी रामस्वरूप बिजल्वाण, वीर सिंह, समर विजय, गोविन्द जगूड़ी, सुमित, अशोक आदि मौजूद थे।

खुले में गोबर डालने पर कार्रवाई
नगर पालिका क्षेत्र में खुले में गोबर डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने सफाई निरीक्षक को आगामी 10 दिनों में पालिका क्षेत्रान्तर्गत पालतू गायों और उनके स्वामियों के नाम रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पालिका में सार्वजनिक क्षेत्रों में कहीं भी गोबर आदि डाले जाने कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button