उत्तराखंडऋषिकेशसियासत

लोकल लीडरशिप भी होने लगी है ‘आप’ से जुदा

ऋषिकेश से प्रत्याशी रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने भी कहा अलविदा

• बोले- समाज के हितों के लिए रहूंगा हमेशा उपलब्ध

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार के बाद राज्य में इस्तीफों का दौर चल निकला है। कर्नल अजय कोठियाल और भूपेश उपाध्याय के नक्शेकदम पर अब लोकल लीडरशिप भी पार्टी से किनारा करने लगी है। ऋषिकेश में प्रत्याशी रहे डॉ. राजे सिंह नेगी ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। हालांकि उन्होंने इसकी वजह निजी बताई है।

प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हार के बाद माना जा रहा था कि उसमें निश्चित ही उथल-पुथल होगी। 18 मई को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने त्यागपत्र दिया। इसी दिन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने अलविदा कहा। इसके बाद तो राज्य के कई हिस्सों से लोकल लीडरशिप के पार्टी छोड़ने की खबरें आने लगी।

आज ऋषिकेश विधानसभा सीट के प्रत्याशी रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने पार्टी से त्यागपत्र देने का ऐलान करते हुए कहा कि वह निजी कारणों से पार्टी छोड़ रहे हैं। अपने इस्तीफे में नेगी ने प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पार्टी का आभार जताया। साथ ही चुनावी अभियान में साथ देने वाले लोगों का शुक्रिया भी कहा।

डॉ नेगी ने आप छोड़ने के बाद भी पहले की तरह एक सेवक के तौर पर समाज के साथ हमेशा खडे रहने की बात कही। कहा कि जनहित के लिए उपलब्ध रहने और जनमसलों को पूर्व की भांति उठाया जाता रहेगा।

यह भी छोड़ चुके पार्टी

नवीन पिरशाली रायपुर, योगेंद्र सिंह चौहान धर्मपुर, सुमन तिवारी केदारनाथ, राजू विराटिया झबरेड़ा, प्रेमकिशन मसूरी, डॉ उत्तम सिंह भंडारी देवप्रयाग, प्रकाश कुमार डबराल पुरोला, भगवती प्रसाद मैंदोली बदरीनाथ, भरत सिंह सहसपुर, गुड्डू लाल थराली, मनोह कोहली श्याम यमुनोत्री, कर्नल सुनील कोटनाला, सत्यशरण कोठियाल, दरबार सिंह बोरा नैनीताल, टीआर उनियाल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button