रेस्टोरेंटों में महंगा होगा ‘जायका’, LPG के दाम बढ़े
LPG Cylinder Price: पांच राज्यों में चुनाव के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। जिसके चलते अब होटल, रेस्टोरेंटों और ढाबों के जायके पर इसका असर पड़ना लगभग तय है। एक अप्रैल से 19 Kg के कमर्शियल गैस सिलेंडरों के मूल्य में 250 रुपये की वृद्धि की गई है।
एक अप्रैल से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की वृद्धि के बाद शुक्रवार को दिल्ली में 19 Kg के गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,253 रुपये हो गई है।
बता दें कि बीते दो महीनों में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 346 रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है। बीते महीने एक मार्च को 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। 22 मार्च को 9 रुपये की कमी भी हुई थी। राहत इस बात की है कि यह दाम घरेलू एलपीजी में नहीं कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े हैं।