उत्तराखंड

Breaking: इंटरनेट मीडिया पर गर्माया डॉ निधि प्रकरण, CM ने लिया फैसला

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निधि उनियाल प्रकरण के सोशल मीडिया से लेकर वेब मीडिया में जबरदस्त ढंग से उछलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एक्शन में आ गए। सीएम ने डॉ निधि के तबादले को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने को भी कहा है।

दरअसल, स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय की पत्नी की जांच के लिए उनके घर गई डॉ निधि उनियाल का उनकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद महकमे ने उनका तबादला कर दिया। जिसे निधि ने आपत्ति जताते हुए इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद डॉ निधि के इस्तीफे का मामला इंटरनेट मीडिया से लेकर वेब मीडिया पर गर्माने लगा। सोशल मीडिया की साइट्स पर डॉ निघि के इस्तीफे के विरोध के साथ ही उनके स्टैंड के पक्ष में भी जबरदस्त तरीके से आवाजें उठने लगी। यहां तक सामाजिक संगठनों से लेकर पत्रकार और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी उनके पक्ष में खड़े होने लगे।

मामला गर्माता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य सचिव को तलब किया। स्वास्थ्य सचिव ने प्रकरण की जानकारी सीएम को दी। जिसके बाद धामी ने स्वास्थ्य सचिव को डॉ निधि का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने को भी कहा।

यह था डॉ निधि प्रकरण
डॉ. निधि उनियाल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन एवं एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनके अनुसार गुरुवार को वह अस्पताल में अपनी ओपीडी में मरीजों को देख रही थीं। इसी दौरान अस्पताल प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय की पत्नी की तबियत जांचने उनके घर जाने के लिए कहा। मरीजों की भीड़ देखते हुए एकबार डॉ. निधि ने असमर्थता भी जताई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वहां जाना जरूरी है। इस पर डॉ. निधि अपने दो मेडिकल स्टाफ के साथ उनके घर पहुंचीं।

सचिव की पत्नी की जांच करने के बाद डॉक्टर ने जरूरी परामर्श दिया। उसके बाद डॉ. निधि ने ब्लड प्रेशर जांचने की भी बात कही। डॉ. निधि ने बताया कि बीपी इंस्ट्यूमेंट बाहर कार में छूट गया था, जिसे लेने उन्होंने स्टाफ को भेजा। आरोप है कि इस पर सचिव की पत्नी नाराज हो गईं और मोबाइल फोन पर बात करते हुए डॉक्टर के बारे में अशालीन शब्दों का इस्तेमाल किया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई। डॉ.निधि उनियाल इस पर आपत्ति जताते हुए अपने स्टाफ के साथ अस्पताल लौट गईं। बताया कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सचिव की पत्नी से माफी मांगने के लिए कहा। डॉ. निधि ने कहा उनकी कोई गलती नहीं है तो वह क्यों माफी मांगे। इसके बाद डॉ. निधि मेडिकल कॉलेज में क्लास में पढ़ाने चली गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल प्रशासन की ओर से कुछ अधिकारी सचिव के घर भी गए, लेकिन उनकी पत्नी ने मिलने से इनकार कर दिया। दोपहर बाद करीब तीन बजे उन्हें स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी आदेश थमाया गया, जिसमें उन्हें सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से संबद्ध करने के लिए कहा गया। डॉ. निधि उनियाल ने इसे बहुत ही आपत्तिजनक मानते हुए कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य सचिव को अपना इस्तीफा भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button