उत्तराखंड

चंद्रभागा नदी किनारे बसे लोगों को करें तत्काल शिफ्ट : डीएम

बारिश के अलर्ट के चलते ऋषिकेश के निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी देहरादून

ऋषिकेश (शिखर हिमालय डेस्क)। चंद्रभागा नदी के किनारे बसे झुग्गी-झोपड़ी वासियों को जिलाधिकारी देहरादून ने तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से उन्हें बीटीसी कैंपस में रेन बसरों में स्थानांतरित करने के लिए कहा है। उक्त परिवारों को स्थायी ठिकाना उपलब्ध कराने के लिए भी डीएम ने प्रशासन और नगर निगम को जमीन तलाशने के कड़े निर्देश दिए हैं।

डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए ऋषिकेश क्षेत्र का दौरा किया। मायाकुंड क्षेत्र में चंद्रभागा नदी किनारे का निरीक्षण के दौरान झुग्गी-झोपड़ियों में बसे दर्जनों परिवार को देखकर हैरानी जाहिर की। अधिकारियों को तत्काल उन्हें संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) स्थित रेन बसरों में शिफ्ट को कहा।

जिलाधिकारी ने इन परिवारों के लिए स्थायी ठिकाना उपलब्ध कराने के लिए भी एसडीएम और नगर निगम प्रशासन को जमीन तलाशने को निर्देशित किया। साल 2017 में चंद्रभागा नदी में उफान से पहले हटाए उक्त परिवारों को अभीतक स्थायी ठिकाना उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम नाराज दिखे। कहा कि यह काम उसी वक्त होना चाहिए था।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह, सिंचाई विभाग से अनुभव नौटियाल, तहसीदार अमृता शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एलमदास, कर अधीक्षक निशात अंसारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

साहब! हम कहां जाएंगे?

चंद्रभागा नदी किनारे निरीक्षण के दौरान एक झोपड़ी में रही 70 वर्षीय बुजुर्ग रूकमणि डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार को देख रोने लगी। हाथ जोड़कर वृद्धा ने रुंधे गले से बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई। बोली- साहब हमें कहीं बसा दो। हमारे पास सिर्फ यही एक ठिकाना है। बेघर होकर हम कहां जाएंगे। इसपर डीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा, बल्कि फौरी तौर पर रहने के वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थायी ठिकाने के लिए जमीन तलाशने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश कर दिया है।

रसद का वाहन भी साथ

रेन बसरों में शिफ्ट किए जाने वाले झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए प्रशासन ने राशन का भी इंतजाम किया है। इसके लिए रसद का वाहन देहरादून से लाया गया है, जो कि डीएम डॉ. आर राजेश कुमार के मुताबिक स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया जाएगा। बताया कि इसमे 12 किलोग्राम की किट है। जिसमें खाद्य से संबंधित तमाम चीजें हैं। शिफ्टिंग के बाद इन परिवारों को यह रसद उपलब्ध कराने का जिम्मा भी स्थानीय प्रशासन पर होगा।

खराब बिजली की लाइन भी देखी

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने शैल विहार स्थित ऊर्जा निगम के विद्युत स्टेशन में 33केवी की खराब लाइन को भी देखा। बताया कि लाइन की मरम्मत कराकर अब नगर क्षेत्र में विद्युत सेवा को बहाल कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button