उत्तराखंडसियासत

महंगाई पर सड़क से सदन तक कांग्रेस का संग्राम

साइकिलों पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

देहरादून। विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन महंगाई के मुद्दे पर सड़क से सदन तक प्रर्दशन किया। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में जहां सदन में काम रोको प्रस्ताव लाया गया, वहीं सड़क पर बढ़ती महंगाई पर सरकार का खुलकर विरोध जताया। उधर, भाजपा विधायक खजानदास ने कांग्रेस पर अनर्गल हंगामा खड़ा करने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृव में कांग्रेस विधायक विस सत्र के चौथे दिन साइकिलों से विधानसभा पहुंचे। इसबीच विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर और स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में ले रखी थी। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विस भवन से पहले ही रोक लिया था। कांग्रेस विधायकों द्वारा प्रदर्शन के बाद सदन में काम रोको प्रस्ताव लाया गया। जिसपर सही जवाब नहीं मिलने पर विधायकों ने सदन में विरोध जताया।

इसबीच प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा को उनके वायदे याद दिलाने के लिए आज कांग्रेस विधायक साइकिल से विस आए हैं। भाजपा चुनाव के समय किए गए वायदों को भूल चुकी है। महंगाई चरम पर होने से गरीब जनता का जीना दूभर हो चुका है। तब भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है।

कांग्रेस विधायक करण माहरा ने कहा कि देश में पेट्रो पदार्थों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। पेट्रोल 100 रुपये के तो डीजल 100 रुपये के करीब पहुंच चुका है। रसोई गैस के दाम 900 पार कर चुके हैं। बावजूद इसके भाजपा सरकार महंगाई कम करने पर विचार करने तक को तैयार नहीं।

कांग्रेस के सड़क से सदन तक के प्रदर्शन को नाटक बताते हुए भाजपा विधायक खजानदास ने कहा कि उत्तराखंड मे ही महंगाई नहीं बढ़ी है। यह पूरे देश की समस्या है। कांग्रेस को सिर्फ हंगामा खड़ा करना है। कहा कि कोरोना के कारण बढ़ी दिक्कतों को हल करने के दिशा में केंद्र और राज्य सरकार दोनों जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button