देहरादून (शिखर हिमालय डेस्क)। 2022 के आम चुनाव के करीब आते ही उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच आर-पार का संग्राम अभी से दिखने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष हरीश रावत ने ‘जय श्री गणेश’ के उद्घघोष के मामले में भाजपा को मुकाबले की खुली चुनौती दी है। साथ ही ऐलान किया कि कांग्रेस अपने कार्यक्रमों की शुरूआत इस उद्घघोष के साथ करेगी।
फेसबुक पर बुधवार को अपनी पोस्ट के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत भाजपा उत्तराखंड के आला नेताओं को ललकारते नज़र आए। पूछा कि क्या ‘जय श्री गणेश’ का उद्घघोष कहीं से भी आपत्तिजनक है? यदि इस पर भाजपा की कोई सैद्धांतिक आपत्ति है? तो वह जनता को भी बताए। लिखा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ‘जय गणेश’ का उद्घघोष कर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कुशासन, महंगाई के मसलों पर संघर्ष कर रहे हैं।
इसी पोस्ट में हरदा ने भाजपा के पूर्व और मौजूदा सीएम पर भी तंज कसा। कहा कि यदि वे अपने नामों के अनुरूप काम नहीं कर सके तो यह उनकी पार्टी में ही होता है। कांग्रेस के अंदर यथा नाम तथा गुण से ही काम होता है। इसलिए गणेश गोदियाल इन बिंदुओं पर प्रहार करते रहेंगे।
एफबी पर पोस्ट में हरदा ने ‘जय श्री गणेश’ के उद्घघोष पर भाजपा नेताओं के बयानों को उनकी बौखलाहट भी बताया है। साथ ही मुकाबले के लिए ललकारा है। बताया कि कांग्रेस जय श्री गणेश और हर हर महादेव के उद्घघोषों के साथ अपने कार्यक्रमों की शुरूआत करेगी।