उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

निजी परिवहन कर्मियों को जल्द मिलेगी वित्तीय मदद

चालक-परिचालक वित्तीय सहायता योजना में 3 हजार आवेदन मंजूर

ऋषिकेश (राव राशिद)। कोरोना काल में प्रभावित निजी परिवहन व्यवसाय से जुड़े चालक-परिचालक समेत क्लीनर को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का काम तेजी पर है। ऋषिकेश क्षेत्र में तीन हजार चालक व परिचालकों की सहायता राशि मंजूर हो चुकी है। जबकि, डेढ़ हजार से अधिक फार्म अभी कागजी कमियों की वजह से लंबित हैं, जिन्हें जल्द पूरे होने के बाद स्वीकृति मिलने दिए जाने की बात नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के अधिकारियों ने कही है।

राज्य सरकार ने अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के निजी परिवहन कारोबार से जुड़े चालक-परिचालक व क्लीनर को छह माह तक 12 हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने का एलान किया था। फैसले के मुताबिक प्रत्येक के बैंक खाते में हर माह दो हजार रुपये की किश्त जानी है। इस स्कीम के तहत ऋषिकेश क्षेत्र में अभीतक सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय को 4803 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इन आवेदन में कुछ ऐसे हैं, जिनमें बैंक खाता किसी और, तो ड्राइवर व चालक आदि का प्रूफ किसी और का ऑनलाइन अंकित किया गया है। एनआईसी ने ऐसे 13 आवेदनों को रिजेक्ट किया है। जबकि 1626 आवेदनों को कागजी कमियों की वजह से होल्ड पर रखा है। जबकि, क्लीनर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के चलते मिले 28 आवेदन फिलहाल लंबित हैं।

नोडल अधिकारी ने मानी मांग
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी के मुताबिक शुरूआती दौर में सहायता योजना के तहत चालक व परिचालकों को ही शामिल किया गया था, लेकिन इसपर आपत्ति जताते हुए उन्होंने क्लीनर को भी मदद उपलब्ध कराने की मांग उठाई। इस बाबत योजना के नोडल अधिकारी संदीप सैनी को ज्ञापन भी सौंपा। बताया कि मांग का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई हुई और अब योजना में क्लीनर को भी शामिल कर लिया गया है, जिसका ऑप्शन बाकायदा, ऑनलाइन आवेदन संबंधी वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। ध्यानी ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योजना के तहत सभी को उनका हक मिले, इसी उद्देश्य के साथ यह सब किया रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी
परिवहन कर अधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव के अनुसार राज्य सरकार की इस योजना के तहत वाजिब पात्रों को सहायता उपलब्ध कराने का काम जारी है। आवेदन के अप्रूवल के लिए एनआईसी को विभागीय डाटा में उपलब्ध चालकों की लाइसेंस संबंधी डिटेल वैरिफाई करने के लिए लिंक किया गया है। लंबित आवेदन से जुड़े लोगों को अतिशीघ्र सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।

किसके के कितने आवेदन
चालक- 2735 मंजूर, 136 लंबित
परिचालक- 265 मंजूर, 28 लंबित
क्लीनर- 28 लंबित
रिजेक्ट- 13 आवेदन
कुल आवेदन- 4803 अभी तक
(आंकड़ों का स्रोतः एआरटीओ कार्यालय, ऋषिकेश)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button