देशहादसा

Himachal Pradesh: कुल्लू बस हादसे में स्कूली बच्चे समेत 16 की मौत

PM और CM Himachal ने जताया दुख, PM राहत कोष से मुआवजे का ऐलान

Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत की खबर है। हादसा कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग (Neoli-Shansher Road) पर सैंज घाटी (Sainj valley) के जांगला इलाके (Jangla area) के पास हुआ है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस कुल्लू से सैंज जा रही थी कि जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा करीब साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है। हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 के मरने की खबर है। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर जेसीबी बुलाकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

 


हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narandra Modi) और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm Jayram Thakur) ने दुख जताया है। वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजे का भी ऐलान किया गया। राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button