
Haridwar Panchayat Election 2022: जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है। जिला पंचायत सदस्यों के 44 पदों में से पार्टी ने 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी हो जाएगी।
बता दें कि आज से हरिद्वार में पंचायत चुनावों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 26 सितंबर को मतदान होगा, जबकि 28 सितंबर को मतगणना शुरू होने के साथ ही परिणाम भी घोषित होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अभी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन में जुटी है। जबकि बसपा ने सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य के पदों पर 27 नामों का ऐलान कर दिया है।
बसपा के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के नामों पहली सूची जारी की। बताया कि जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य की सूची