उत्तराखंड

Uttarakhand: निवेशकों के हर प्रयास के साथ हैं हमः धामी

सीएम आवास में मुख्यमंत्री ने किया निवेशकों का सम्मान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड निवेशक सम्मान कार्यक्रम के दौरान निवेशकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी निवेशक हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। आश्वस्त किया कि राज्य सरकार नीति, निर्णयों और सकारात्मक उद्देश्यों के साथ काम कर रही है।

मंगलवार को सीएम आवास में आयोजित उत्तराखंड निवेशक सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। प्रदेश की आर्थिकी और राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का अहम योगदान है।

सीएम ने कहा कि 2020 से अब तक कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश में ₹15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का काम प्रारंभ हुआ है। प्रदेश में अवस्थापना व सरलीकरण की दिशा में काफी काम हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई पहचान मिल रही है। हम ‘रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं। हमने नीतिगत स्थिरता, समन्वय और व्यापार करने में सुगमता पर जोर दिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम सब आपके हर प्रयास में आपके साथ हैं और हर कदम पर आपका साथ देंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी विचार रखे। सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने उद्योग विभाग का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। मौके पर आचार्य बालकृष्ण, आयुक्त उद्योग रोहित मीणा आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button