
Politics of Uttarakhand: हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व सांसद हरपाल साथी ने आज बीजेपी में घर वापसी की। उनके साथ 100 से अधिक समर्थक और कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए।
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पूर्व सांसद हरपाल साथी ने अपने 100 से अधिक समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में पार्टी में वापसी की। भट्ट और निशंक ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर सियासी तौर पर इसे कांग्रेस के लिए नुकसानदेह माना जा रहा है। वहीं, भाजपा पंचायतों के मार्फत अपनी 2024 की सियासी गणित को भी लगातार मजबूत करने में जुटी हुई बताई जा रही है।
पंचायत चुनाव के रिजल्ट आने के बाद साफ होगा कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस की जमीन कितनी बची और कितनी खिसकी है। फिलहाल भाजपा हरपाल साथी की पार्टी में वापसी से गदगद दिख रही है।