उत्तराखंड

Uttarakhand: भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे संगठन

विधानसभा के बाहर दिया धरना प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

देहरादून। राज्य में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को विधानसभा भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।

प्रदर्शनकारी संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के नए नए राज खुल रहे हैं। जिससे राज्य की सत्ता में विराजमान मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों सहित विधायक, पूर्व विधायकों का भाई-भतीजावाद प्रेम जगजाहिर हो चुका है।

यह भी कि सरकार ने जिस संस्था को विभिन्न विभागों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं को शुचिता के साथ आयोजित कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी उसी के अधिकारी, कर्मचारियों की मिलीभगत से परीक्षाओं की शुचिता भंग हुई है। चारों तरफ फैले इस भ्रष्टाचार से युवाओं में घोर निराशा का माहौल है। देवभूमि का हर एक युवा अपने को ठगा-सा महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के संघर्षों और बलिदान से बने इस राज्य में आज हमारे गरीब, मध्यमवर्गीय युवा आर्थिक कष्टों के बाद भी एक अदद नौकरी के लिए तैयारियों में जुटा है, तो दूसरी तरफ हाकम सिंह जैसे बिचौलिए युवाओं के सुनहरे सपनों को बेच रहे हैं।

प्रदर्शनकारी संगठनों से जुड़े लोगों ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के खिलाफ एकजुट संघर्ष के आह्वान के साथ तमाम भर्ती प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई है। ताकि फिर कोई हाकम जैसा कारनामा करने की जुर्रत भी न कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button