हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। दो ग्रामीणों की मौत शुक्रवार को हो गई थी, जबकि पांच लोगों ने आज शनिवार को दम तोड़ा। हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर कच्ची शराब के स्रोत तलाशने में जुटी हुई है।
शनिवार की सुबह फूलगढ़ गांव के लिए मातम का सबब बनकर आई। गांव के कई घरों से रोने चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो हालात देखकर सन्न रह गए। कच्ची शराब पीने से शनिवार सुबह तक कई लोगों की हालात खराब हो चुकी थी, तो कुछ ने दम तोड़ दिया था। सूचना मिलते पुलिस के अधिकारी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पीड़ित ग्रामीणों को तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत शनिवार को हुई, जबकि दो लोग शुक्रवार को ही दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, यह लगाया जा रहा है कि इन गांवों में कच्ची शराब की सप्लाई कहां हुई और कौन इस कारोबार में संलिप्त हैं।
ये हैं मृतकों के नाम
मृतकों में बिरम सिंह (55) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ, राजू (45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ, अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ, अरुण (28) पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ, मनोज (32) निवासी शिवगढ़, तेजपाल (62) पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ, इश्मपाल (35) पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़ के नाम शामिल हैं।