ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पूर्व स्पीकर और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा बैकडोर भर्ती प्रकरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कुछ कागजात के हवाले से बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में अग्रवाल के परिजनों के नाम से करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीद गई हैं। रमोला ने मामले की जांच सीबीआई और ईडी ये कराए जाने की मांग की है।
शनिवार को त्रिवेणीघाट स्थित एक होटल में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से संबंधित कुछ कागजात सार्वजनिक किए। कहा कि उन्हें विधानसभा भर्ती में भारी आर्थिक लेन देन होने का अंदेशा है। बताया कि युवा कांग्रेस से जुड़े एडवोकेट अभिनव सिंह मलिक ने एक जनवरी 2022 को विधानसभा भर्ती को लेकर प्रेस और सोशल मीडिया पर खुलासा किया था। जबकि नियुक्तियों को वित्तीय मंजूरी अग्रवाल ने वित्त मंत्री बनने के बाद दी।
रमोला ने बताया कि विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले और कुछ महीने बाद में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के परिवार वालों के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति की खरीद की गई। सवाल उठाया कि आखिर उनकी कौन सी बड़ी लॉटरी लगी, जिससे संपत्तियों की खरीद की गई? बताया कि भरत विहार से संबंधित एक जमीन पर एसडीएम द्वारा अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया और नगर निगम में भी संपत्ति को दर्ज कराया गया है।
रमोला ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से विधानसभा भर्ती प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही भर्ती प्रकरण और अग्रवाल की संपत्तियों की जांच रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराए जाने की मांग उठाई है। यह भी कहा कि जरूरत हुई तो वह इस प्रकरण को कोर्ट तक ले जाएंगे।
प्रेस वार्ता में नगर निगम पार्षद राकेश सिंह, देवेन्द्र प्रजापति, शकुन्तला शर्मा, भगवान सिंह, अजीत सिंह गोल्डी और एडवोकेट अभिनव मलिक भी मौजूद थे।