![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/03/meeting-with-amit-shah-delhi.jpg)
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर राष्ट्रीय और प्रदेश के दिग्गज नेताओं के बीच बैठक समाप्त हो चुकी है। करीब एक घंटे चली बैठक में शाह ने राज्य के नेताओं से जरूरी फीडबैक लिया है। हालांकि सीएम कौन होगा, इसपर अभी भी सस्पेंस जस का तस है। वहीं बताया जा रहा है कि शाह की मीटिंग के बाद सभी नेता सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर भी जुटे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाह की मीटिंग में मौजूद नेताओं से सुझाव लेने के साथ ही एकराय बनाने की बात कही गई है। साथ ही शाह ने लॉबिंग को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है। बैठक में जेपी नड्डा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे। उत्तराखंड के दिग्गजों में रमेश पोखरियाल निशंक, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सतपाल महाराज बैठक में शामिल हुए।
उधर, शाह के साथ बैठक के बाद सभी नेता निशंक के आवास पर भी साथ बैठे। यहां भी नए सीएम को लेकर चर्चा होने की जानकारी आई है। संभवतः आलाकमान के निर्देश पर निशंक द्वारा भी तमाम नेताओं से एक नाम पर सहमति बनाने की चर्चा है। मीडिया को दिए एक बयान में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीएम पद के लिए कई दावेदार हैं। कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह हाईकमान ही तय करेगा।
बताया जा रहा है कि आज होने वाली विधानमंडल दल की बैठक अब सोमवार को होने की उम्मीद है। शाह और निशंक के साथ बैठकों के बाद अब दिल्ली बुलाए गए नेता लौटने लगे हैं।