CM धामी का आश्वासन, नहीं बचाया जाएगा कोई बड़ा ‘नाम’
मुख्यमंत्री आवास में धामी से की उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात

देहरादून। भर्ती परीक्षाओं के गड़बड़ियों के बाद उत्तराखंड में बढ़े जनाक्रोश के बीच उत्तराखंड बेरोजगार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उन्हें वीडीओ वीपीडीओ भर्ती परीक्षाओं की CBI जांच का आश्वासन दिया। कहा कि किसी भी बड़े नाम को बचाया नहीं जाएगा।
मंगलवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उनकी मांगों और चिंताओं को गौर से सुना। बेरोजगार संघ ने सीएम धामी से यूकेएसएसएससी (UKSSSC) भर्ती की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की। जिसपर धामी ने किसी भी बड़े नाम को बचाए नही जाने की बात कही, साथ ही जल्द सीबीआई जांच का आश्वासन भी दिया।

इसके बाद बॉबी पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री से हमे हमारी मांगो पर कार्यवाही का आश्वासन जरूर मिला है, पर जब तक मांगों के संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया जाता आंदोलन जारी रहेगा। युवा आंदोलनकारी लूशुन टोडरिया ने कहा कि राज्य की व्यवस्था की सरंचना को बड़े स्तर के भ्रष्टाचार ने तोड़ दिया है। सरकार को बिना देर किए सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए। ताकि बड़े-बड़े नामों की संलिप्तता का खुलासा हो सके।

सजेंद्र कठैत ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता तब पूरी मानी जाएगी, जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई शुरू होगी। प्रतिनिधिमंडल में राम कंडवाल, पीसी पंत, गणेश धामी, हृदयेश शाही, जितेंद्र ध्यानी, अर्चना नेगी आदि शामिल थे।